Salman Khan : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का विवादों से गहरा नाता है। कुछ वक्त पहले ही वो काला हिरण मामले से बड़ी मुश्किलों बाद बरी हुए थे। एक मुश्किल खत्म होते ही सलमान खान (Salman Khan) दूसरी मुश्किल में फंसे गए हैं। इस मामले में कोर्ट की ओर उन्हें समन जारी किया गया है।
View this post on Instagram
सलमान खान (Salman Khan) को एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करना बहुत भारी पड़ गया है। मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट (Andheri Magistrate Court) की ओर से सलमान खान (Salman Khan) को 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।
सलमान खान (Salman Khan) को आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत दर्ज अपराध के लिए तलब किया है। मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पत्रकार अशोक पांडे ने अपने साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) को नोटिस जारी किया है।
ये पूरा मामला साल 2019 का है। एक पत्रकार अशोक पांडे ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया था। यह घटना कथित तौर पर उस समय हुई जब टीवी पत्रकार ने सलमान खान (Salman Khan) की साइकिल चलाने के दौरान वीडियो बनाने की कोशिश की थी।
सलमान खान (Salman Khan) को आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत अपराधों के लिए समन किया गया है। अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पत्रकार अशोक पांडे के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए दायर 2019 मामले में सलमान खान (Salman Khan) को 5 अप्रैल को पेश होने के लिए समन किया है।