आमिर खान : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आमिर और किरण राव का जब से तालाक हुआ है, उनकी पर्सनल लाइफ के खूब चर्चें हो रहे हैं। खबरे हैं कि फातिमा सना शेख की वजह से ही किरण और आमिर की शादी शुदा जिदंगी में दरार आयी थी और अब वो फातिमा से शादी रचाने वाले हैं।
View this post on Instagram
आमिर खान :सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं आमिर और फातिमा की शादी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर आमिर खान और फातिमा सना शेख की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि फातिमा की मांग में सिंदूर लगा हुआ है। ये दावा किया जा रहा है कि आमिर ने फातिमा के साथ निकाह कर लिया है। फेसबुक पर वायरल पोस्ट में लिखा हुआ है, फातिमा शेख वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट की भूमिका अदा की थी। आज आमिर खान की तीसरी बेगम हो गई हैं। खैर ये इनका निजी मामला है, लेकिन ये वही आमिर खान हैं जो सत्यमेव जयते को प्रमोट करते हैं क्या ये बहु विवाह पर भी कुछ बोलेंगे?
जानिये क्या है फोटो की सच्चाई
वायरल हो रही इन तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई है। रियल की तस्वीरों में आमिर खान किरण राव के साथ खड़े हुए हैं। इस फोटो को एडिट करके किरण के चेहरे पर फातिमा का चेहरा लगा दिया गया है। ये तस्वीरें मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई के दौरान की हैं। जब आमिर खान और किरण राव का तालाक भी नहीं हुआ था।