मुंबई। एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म हो या वेब सीरीज दर्शक बेसब्री से इंतजार करते है। दरअसल मनोज बाजपेयी अपनी धांसू एक्टिंग को लेकर लोगों के बीच जाने जाते है। मनोज बाजपेयी कोई पहचान के लिए मोहताज नहीं है। अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत आज वो चमकता हुआ तारा बन चुके है। दरअसल एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ जबरदस्त हिट रही। इसी बीच फैंस को और खुश करने के लिए उनके अपकमिंक फिल्म ‘डायल 100’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ बेहद मझी हुई कलाकार नीना गुप्ता नजर आने वाली हैं। ट्रेलर देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी शानदारा होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनोज बाजपेयी ने आगे कहा कि मैं काफी एक्साइटमेंट और इंटरेस्ट महसूस कर रहा हूं। डायल 100 मेरे लिए एक अनुभव था, और मुझे यकीन है कि इसे देखने के बाद दर्शकों को भी ऐसा ही महसूस होगा। आपको बताते चलें कि, यह फिल्म 6 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता स्टारर ‘डायल 100’ एक थ्रिलर फिल्म है, जो जी5 पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में मनोज बाजपेयी एक इमरजेंसी कॉल ऑपरेटर का किरदार किरदार निभा रहे हैं। वहीं नीना गुप्ता होस्टेज बनी हैं। फिल्म के ट्रेलर से लगता है कि इसका प्लॉट साल 2013 में आई हाले बेरी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘द कॉल’ लिया गया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने एक बयान में कहा, “यह एक अनूठी फिल्म है जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हैं जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे।