मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान कहलाने वाले सलमान खान एक लंबे वक्त से कलर्स टीवी के मशहूर शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। हर साल भाईजान ही इस शो को होस्ट करते नजर आते हैं। खासकर ये शो सलमान खान के होस्ट करने के वजह से ही इतना मशहूर है। बिग बॉस 15 ऐसे तो ओटीटी प्लेटफार्म पर बहुत पहले ही शुरु हो चुका था। बीती रात बिग बॉस ओटीटी (शो के विजेता की घोषणा की गई। बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल रही हैं, जिन्होंने ट्रॉफी जीती है।
अब जल्द ही टीवी पर ये शो धमाल मचाने को तैयार है। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। शो की होस्टिंग को लेकर सलमान की फीस की चर्चा काफी सुर्खियों में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलमान खान को इस बार शो होस्ट करने के 350 करोड़ रुपये मिलेंगे। 14 हफ्तों तक चलने वाले इस शो के लिए सलमान खान ने इस बार काफी मोटी रकम की डिमांड की है। लेकिन अभी तक इसको लेकर सलमान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 की शुरुआत से पहले, सलमान खान को सीजन 4 से सीजन 6 तक प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। सीजन 7 के लिए उनकी फीस दोगुनी कर 5 करोड़ रुपये कर दी गई थी। बिग बॉस 13 के लिए उन्होंने कथित तौर पर हर हफ्ता 13 करोड़ रुपये चार्ज किये थे।
हाल ही में शो के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला, जिसमें सलमान खान बिग बॉस 15 के बारे में बात कर रहे हैं। यह शो 2 अक्टूबर से शुरू होगा। वीडियो को कैप्शन दिया गया है, ‘हर सीजन में होता है एक नया ट्विस्ट! बिग बॉस का ये सीजन भी लाएगा सदस्यों के लिए नई-नई समस्याएं! सफर होगा उनका, मगर एंटरटेनमेंट हमारा! तो क्या रेडी है आप, BB15 की प्रीमियर रात के लिए? 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे ट्यून करें। सिर्फ कलर्स पर।’ बिग बॉस का ये 15वां सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।