मुंबई : बीते दिनों ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर आयकर विभाग की टीम की ओर से छापा मारा गया। लगातार चार दिनों तक उनके अलग-अलग घरों पर आयकर विभाग की ओर से जांच चलाई गई थी। सोनू सूद के खिलाफ 20 करोड़ रुपये की कर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। आयकर विभाग का दावा है कि अब तक की जांच के दौरान 20 ऐसी कंपनियों का पता चला है, जिनसे सोनू द्वारा अनसिक्योर्ड लोन दिखाया गया जबकि यह पैसा उनकी अपनी कमाई का था।
आयकर विभाग की जांच के बाद पहली बार सोनू सूद की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर लिखा, हर बार आपको अपनी तरफ की स्टोरी नहीं बतानी पड़ती है। वक्त बताएगा। सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।’ मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा करने का प्रण लिया है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है। मैं कुछ मेहमानों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था। अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं। कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा। जय हिंद।’
सोनू सूद के इस ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिप्लाई करते हुए कहा कि, ‘सोनू जी को और ताकत। आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं।’ आपको बता दें कि सोनू सूद को बीते दिनों ही स्कूली बच्चों के लिए दिल्ली सरकार के अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है। इसके कुछ दिनो के बाद ही सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा। लोग इस मामले को राजनीति से जोड़ रहे हैं।