Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodफिल्म के एक सीन में थप्पड़ लगने से आगबबूला हो गए थे...

फिल्म के एक सीन में थप्पड़ लगने से आगबबूला हो गए थे गोविंदा निर्देशक को ही लगा दिया था जोरदार थप्पड़

Govinda: बॉलीवुड गलियारों में आए दिन कंटोवर्सी से भरे किस्से सुनने को मिलते हैं। कभी शूटिंग के दौरान कोई दोस्त बन जाता है किसी की दुश्मनी हो जाती है। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको 80-90 के दशक के जाने-माने अभिनेता गोविंदा (Govinda) का सुनाने जा रहे हैं। 

Govinda: बॉलीवुड गलियारों में आए दिन कंटोवर्सी से भरे किस्से सुनने को मिलते हैं। कभी शूटिंग के दौरान कोई दोस्त बन जाता है किसी की दुश्मनी हो जाती है। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको 80-90 के दशक के जाने-माने अभिनेता गोविंदा (Govinda) का सुनाने जा रहे हैं।

गोविंदा (Govinda) काफी खुशमिजाज अभिनेता हैं। फिल्मों में भी उनको दर्शकों ने हमेशा हंसते मुस्कुराते हुए देखा है। वो बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज हम उनसे जुड़े उस किस्से के बारें में बताने जा रहे हैं जब गोविंदा ने अपना आपा खो दिया था। गोविंदा को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने फिल्म निर्देशक नीरज वोरा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

ये किस्सा ‘रण भोला रण’  की शूटिंग के दौरान का है। फिल्म के एक सीन में  गोविंदा को अपने कोस्टार आर्यन वैद के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा करना था। आर्यन वैद इस फिल्म में विलेन बने थे और ऐसे में उन्हें गोविंदा की पिटाई करनी थी। सीन के दौरान आर्यन ने गोविंदा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। ऐसे में गोविंदा ने आव देखा ना ताव और निर्देशक नीरज वोरा को सबके सामने जोरदार तमाचा मार दिया।

गोविंदा का कहना था कि फिल्म में उनकी बेइज्जती करने के लिए जानबूझकर ये सीन फिल्माया गया था। लेकिन मीडिया के सामने गोविंदा ने इसके बारें में कहा था कि  मैं खुद भी एक अभिनेता हैं और ऐसे में मैं सीन को शूट होने से पहले करके देखते थे। मुझे लगता है कि ये हाई वोल्टेज ड्रामा था और ऐसे में सेट पर मौजूद लोगों को लगा होगा कि सच में थप्पड़ मारा गया है। लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular