Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। एक लंबे वक्त से बिग बी इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। उनकी मौजूदगी में इस शो की पॉपुलैरिटी में और अधिक इजाफा हुआ है। आए दिन बिग बी इस शो में अपनी निजी जिदंगी से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने खुलासा किया कि जब जया बच्चन रोमांटिक होती हैं तो क्या करती हैं।
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बी के सामने बैठे प्रतिभागी हर्ष सलुजा अपनी पत्नी के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि हॉट सीट पर बैठे हुए हर्ष बिग बी को बताते हैं कि अगर मैं खाना लेने या बनाने किचन में जाता हूं तो मुझे मेरी पत्नी मुझे बाहर निकाल देती है। इस पर बिग बी पूछते हैं कि मतलब किचन में जाने पर पूरी तरह से मनाही है। इस पर हर्ष सलुजा बताते हैं कि उनकी पत्नी हर तरह का खाना बना लेती है, जैसा वो बोलते हैं। कई बार लड़ाई होने पर वह लंच बॉक्स में चिट्ठियां भेजती हैं और मुझे मनाती है।
इस पर बिग बी को भी अपने दिन याद आ जाते हैं। हर्ष बिग बी से पूछते हैं कि क्या आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है? इस पर बिग बी ने बताया कि चिट्ठियां तो कभी नहीं मिलीं। लेकिन जिस दिन वह प्यार में होती हैं उस दिन वह बहुत प्यार से वो चीज मुझे खिलाती हैं, जो मुझे अच्छी लगती है। बिग बी की यह बात सुनकर वहां मौजूद तमाम लोग हंसने लगते हैं।