कोलकाता : टॉलीवुड एक्टेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां अक्सर ही सुर्खियों में छाईं रहती हैं। जब नुसरत ने तुर्की रीति-रिवाज से निखिल जैन से शादी की थी तब भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद उनका अपने पति से अलग होना भी खूब चर्चें में रहा और फिर नुसरत की प्रेग्नेंसी ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। निखिल जैन ने खुद ये खुलासा भी कर दिया था कि नुसरत के पेट में पल रहा है बच्चा उनका नहीं है। इसके बाद नुसरत जहां के बच्चे के रियल फादर को लेकर अटकलें जारी रहीं।
The Birth certificate of @nusratchirps child Ishaan as per KMC records declares Yash Dasgupta as the father of Ishaan pic.twitter.com/yz3vRWBAc1
— Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) September 16, 2021
आखिर राज कब तक राज रह सकता है। बात सामने आ ही गई कि अभिनेता यश दासगुप्ता ही नुसरत के बेटे के रियल डैड हैं। दरअसल, नुसरत के बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन की डिटेल पब्लिक डोमेन पर सामने आ गई है। इसमें बच्चे का पूरा नाम ईशान जे दासगुप्ता लिखा गया है। कलकता नगर निगम में दर्ज डॉक्यूमेंट के मुताबिक, नुसरत के बेटे के पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है। ये नाम अभिनेता यश दासगुप्ता का ऑफिशियल नाम है। इस डॉक्यूमेंट से ये साफ हो गया है कि नुसरत जहां के बेटे के पिता यश दासगुप्ता हैं।
आपको बता दें कि नुसरत और यश एक लंबे वक्त से लिव-इन रिलेशन में हैं। इस रिलेशनशिप से अब दोनों का एक बच्चा भी हो गया है। डिलीवरी के वक्त भी यश ही नुसरत को लेकर हॉस्पिटल में आये थे। बच्चे के जन्म के बाद भी यश ने सोशल मीडिया के जरिये ये खुशी साझा की थी। नुसरत को हॉस्पिटल से डिसचार्ज करवाने के लिये यश ही गये थे। उन्होंने बेटे को बड़े प्यार से अपनी गोद में लिया हुआ था।