Sunny Deol Birthday: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सन्नी पॉजी आज अपना 66वां बर्थडे (Sunny Deol Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं। सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब के लुधियाना में स्थित साहनेवाल में एक पंजाबी जाट परिवार में हुआ था। अपने पापा धर्मेंद्र की तरह सनी देओल (Sunny Deol) ने भी इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया।
सनी देओल (Sunny Deol ) ने साल 1983 में फिल्म बेताब से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी। अपनी पहली ही फिल्म से सनी पॉजी ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में सनी और अमृता सिंह की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा…’ इस तरह के बेहतरीन डायलॉग के साथ सनी पॉजी (Sunny Deol) ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
दरअसल, फिल्मों में सनी के डायलॉग का तरीका ही सबसे अलग है, वो जब भी पर्दे पर अपने एंग्री लुक में आते तब-तब तालियों की गड़गड़ाहट से सिनमाघर गूंज उठता है।
View this post on Instagram
उन्होंने बेताब, घायल, घातक, जिद्दी, हथकड़ी, अर्जुन पंडित, बॉर्डर, इंडियन, जीत, गदर एक प्रेम कथा जैसी कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दी। अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का अलग ही फिल्मों में जलवा रहा। एक इंटरव्यू में सनी पॉजी ने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि वह स्कूल में अक्सर अपने पापा धर्मेंद्र की जींस पहनकर जाते थे। फिर बच्चों में रौब जमाते थे कि यह जींस उनके पिता ने सुपर-डुपर फिल्म ‘शोले’ में पहनी थी।