Sanjeev Kumar Hema Malini Break Up: लीजेंड एक्टर संजीव कुमार भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें उनकी दमदार और बेहतरीन अदाकारी के लिए याद करते हैं। संजीव कुमार की एक्टिंग उन्हें सबसे अलग बनाती थी। उन्हें हर तरह के किरदार को बहुत ही बखूबी से पर्दें पर पेश किया। फिल्मों के अलावा संजीव कुमार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे।
संजीव कुमार मरते दम तक कुंवारे ही रहें उन्होंने शादी नहीं की। इसकी बड़ी वजह रहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी। हेमा मालिनी की वजह से संजीव कुमार जीवन भर कुंवारे रहे। फिल्म ‘सीता और गीता’ की शूटिंग के दौरान एक हादसे के चलते संजीव कुमार और हेमा मालिनी की नजदिकियां बढ़ गई थी। दोनों एक दूसरे को पंसद करने लगे थे। संजीव कुमार तो शादी का रिश्ता लेकर हेमा मालिनी के घर भी चले गए थे लेकिन संजीव कुमार की मां ने ऐसी डिमांड रख दी थी जिससे पूरी बात ही बिगड़ गई। संजीव कुमार की मां नहीं चाहती थी कि हेमा मालिनी शादी के बाद भी फिल्मों में काम करें। लेकिन हेमा मालिनी और उनकी मां को ये बात बिल्कुल रास नहीं आयी। ये रिश्ता यहीं पर खत्म हो गया।
एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने बताया था कि संजीव कुमार को एक ऐसी पत्नी चाहिए थी जो त्याग की मूरत हो, वो उनका घर संभाले, बूढ़े मां-बाप का ध्यान रखे और अपने पति के लिए करियर तक न्योछावर कर दे, उन्हें एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर चाहिए थी और ऐसे परफेक्ट लोग रियल लाइफ में नहीं मिलते।
लेकिन संजीव कुमार तो हेमा मालिनी को दिलोंजान से प्यार करते थे। हेमा की ना होने के बाद संजीव कुमार ने जीवन में किसी से शादी नहीं की। वो इतने टूट गए थे कि उन्होंने खुद को शराब के नशे में डूबा दिया था। दिल का दौरा पड़ने के कारण मात्र 47 साल की उम्र में संजीव कुमार का निधन हो गया।