मौनी रॉय : टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को यूं तो आपने रील लाइफ में कितनी बार दुल्हन के गेटअप में देखा होगा। लेकिन आज वो रियल लाइफ में दुल्हन बनी हैं। साउथ इंडियन ब्राइडल बनी मौनी रॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
मौनी रॉय : ब्राइडल लुक आया सामने
मौनी रॉय ने अपने ब्वॉयफ्रैंड सूरज नांबियार के साथ गोवा के एक फाइव स्टार होटल में आज शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें मौनी रॉय साउथ इंडियन ब्राइडल बनी हुई हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी पहनी है। मौनी ने इसके साथ ही गोल्डन ज्वेलरी पहनी है जो उनके लुक को और सुंदर बना रही है। बता दें कि सूरज साउथ इंडियन हैं इसलिये उन्ही के कल्चर के अनुसार दोनों ने शादी की है।
View this post on Instagram
सूरज और मौनी की जोड़ी को किसी की नजर ना लगे
मौनी रॉय ने मांग टीका, माथा पट्टी, झुमके, चोकर सेट, टेंपल ज्वैलरी, गोल्डन कड़े, कमरबंद पहना हुआ है। शादी की रस्मों को निभाते हुए सूरज और मौनी बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। सूरज ने अपनी शादी के दिन गोल्डन कुर्ता और सफेद लुंगी पहनी है। सूरज और मौनी की जोड़ी खूब जंच रही है।
View this post on Instagram
हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें भी हुईं वायरल
इससे पहले मौनी रॉय और सूरज नांबियार के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हल्दी में दोनों साथ में खूब मस्ती करते नजर आए थे। वहीं मेहंदी फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मौनी और सूरज साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram