Madhuri Dixit:बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का जादू 90 के दशक से लेकर आज तक बरकरार है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हिन्दुस्तान की सबसे मशहूर एक्ट्रेसस में से एक हैं। केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी खूबसूरती, दमदार एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।
View this post on Instagram
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बताया कि बॉलीवुड में पहले और अब में कितना फर्क हो गया है। माधुरी ने बताया कि पहले वो एक साथ 3 से 5 फिल्मों में काम करती थीं। फिल्म को कब शूट किया जाना था, ये भी पता नहीं होता था लेकिन फिर भी फिल्में अच्छी बना लेते थी। आज के बॉलीवुड के बारें में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने कहा कि हर प्रोजेक्ट का एक बजट होता है और हर कोई जानता है कि वो फिल्मों को कितने दिनों में शूट करने वाले हैं। स्क्रिप्ट, लुक और कॉस्ट्यूम पहले से तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेटअप से एक्टर्स को बहुत फायदा होता है लेकिन फिल्म के सेट पर महिलाएं हर जगह मौजूद रहती हैं।
बता दें कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) तेजाब, खलनायक, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, खलनायक, राम लखन, कोयला, बेटा, देवदास, आजा नच ले, टोटल धमाल जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है।