Swara Bhasker:एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में महागठबंधन की सरकार गिरने वाली है। बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्दव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद से ही महाराष्ट्र में नए सीएम के नाम को लेकर चर्चा जारी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने उद्दव ठाकरे के इस्तीफे पर कहा, आपके व्यवहार और कार्य ने मेरे जैसे आलोचकों को आपका फैन बना दिया।
Thank you for your leadership @OfficeofUT U were unbiased & a responsible Leader of the State, transparent, communicative & assuring during COVID-19 crisis. Ur conduct turned critics like me into admirers. Work of Maha adm under u has been laudable. Go long & go strong. ✊🏽✨
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 29, 2022
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद उद्धव ठाकरे। निष्पक्ष, पारदर्शी, संचारी और कोविड के समय में संकट के दौरान आश्वस्त करने वाले राजनेता थे आप। आपके व्यवहार और कार्य ने मेरे जैसे आलोचकों को आपका प्रशंसक बना दिया। आपके अधीन सत्ता का कार्य काफी सराहनीय रहा। स्वरा का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के इस ट्वीट पर अलग-अलग प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या स्वरा आप हमें बताएंगे कि इन्होंने अपने कार्यकाल में कौन सा महान काम किया था। दूसरे ने लिखा, एक ट्वीट का कितना चार्ज लेती हो। किसी ने लिखा, जाते जाते कमाई करवा गए आप बेस्ट सीएम इसी वजह से हो।