Tuesday, September 17, 2024
HomeBollywoodअजय देवगन बनेंगे Into The Wild शो के हिस्सा,पीएम मोदी,रजनीकांत भी आ...

अजय देवगन बनेंगे Into The Wild शो के हिस्सा,पीएम मोदी,रजनीकांत भी आ चुके हैं नजर

पॉपुलर शो Into The Wild में अब बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन जल्द नजर आने वाले है। बीयर ग्रिल्स के इस शो में अब तक कई बड़ी हस्तियां नजर आ चुकी हैं। जिसमें पीएम मोदी,रजनीकांत,अक्षय कुमार के नाम शामिल है। अब अजय देवगन भी इस शो से जुड़ने जा रहे हैं।

अजय देवगन को फैंस ने फिल्मों में स्टंट करते देखा है।लेकिन अब अजय देवगन जल्द ही असल जिंदगी में स्टंट करते दिखेंगे। अजय देवगन के साथ एक और बॉलीवुड के अभिनेता इस शो ( Into The Wild) में दिखाई देंगे। फिल्हाल अजय देवगन के अलावा दूसरे अभिनेता का नाम अभी सामने नहीं आया है।

इस शो की शूटिंग मालदीव्स में होगी। अजय देवगन इस शो की शूटिंग के लिए रवाना हो गए हैं। बीयर ग्रिल्स और अजय देवगन को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। बता दे कि अजय देवगन से पहले पीएम मोदी, रजनीकांत,अक्षय कुमार भी इस शो के हिस्सा रह चुके हैं। फैंस को अजय देवगन को Into The Wild शो में देखने का इंतजार बेसब्री से है।

RELATED ARTICLES

Most Popular