Thursday, November 21, 2024
HomeBollywoodThe Kashmir Files : द कश्मीर के फाइल्स (The Kashmir Files) के...

The Kashmir Files : द कश्मीर के फाइल्स (The Kashmir Files) के मुरीद हुए सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) 

The Kashmir Files : इन दिनों हर जगह द कश्मीर के फाइल्स (The Kashmir Files) का ही चर्चा है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देंशन में बनी ये फिल्म हर तबके के लोगों को पसंद आ रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी द कश्मीर के फाइल्स (The Kashmir Files) के मुरीद हो गए हैं। 

The Kashmir Files : इन दिनों हर जगह द कश्मीर के फाइल्स (The Kashmir Files) का ही चर्चा है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देंशन में बनी ये फिल्म हर तबके के लोगों को पसंद आ रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी द कश्मीर के फाइल्स (The Kashmir Files) के मुरीद हो गए हैं।

सुनील शेट्टी फिल्म से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने फिल्म के कंटेट को साम्राज्य बता डाला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, कंटेंट सिर्फ किंग नहीं, बल्कि ये साम्राज्य है। द कश्मीर फाइल्स में शानदार नरेटिव और परफॉर्मेंसेस हैं। ये सबूत है कि अच्छी फिल्में काम करती हैं। अगर कोई बिग स्क्रीन के जरिए दर्द को महसूस कर सकता है, तो मेकर्स को फुल मार्क्स जाते हैं। सुपर

वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के एक्टर रितेश देशमुख ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने फिल्म के बारें में लिखा, ये एक ऐसी फिल्म की तारीफ करने का समय है, जो लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। एक छोटी सी फिल्म जो अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने की राह पर है। अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री और द कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम को बधाई।

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)  सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। आज से कई साल पहले साल 1990 में कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का पलायन और उनकी दुर्दशा की कहानी को पर्दें पर पेश किया गया है। 1990 के वक़्त को मौजूदा पीढ़ी के साथ जोड़ने का काम किया गया है। दिल्ली में पढ़ने वाला एक लड़का अपने दादा की अस्थियों को विसर्जित करने कश्मीर जाता है। यहां उसकी मुलाक़ात दादा के दोस्तों से होती है और फिर पुरानी कहानियां निकलकर आती हैं कि किस तरह कश्मीरी पंडितों को उनके घर से भगाया गया था। यहां से ही कहानी को रिवाइंड में मोड़ दिया गया है, जिसमें 1990 के वक़्त में किस तरह चीज़ें फैलीं और कश्मीरी पंडितों को भगाया गया, ये दर्शाया गया है। इसी दलदल में दोस्ती सरकारी मशीनरी के एक पहलू को दिखाते हुए उसपर तंज कसे गए हैं।  फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular