Sushant Singh Rajput : बॉलीवुड के हैंडसम और डैशिंग दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हुए दो साल होने वाले हैं। लेकिन आज भी फैंस इस गम को भूला नहीं पा रहे हैं। भले ही सुशांत हम सब से हमेशा के लिए दूर चले गये हैं किन्तु वो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। लूना सोसायटी ने सुशांत के बर्थडे को सुशांत मून का नाम दे डाला है। साथ ही ये ऐलान कर दिया है कि अगले साल सुशांत का बर्थडे सुशांत मून के नाम से सेलिब्रेट किया जायेगा।
View this post on Instagram
‘लूना सोसायटी इंटरनेशनल’ ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी कि, अगले साल 21 जनवरी 2023 को एक्टर के जन्मदिन पर ‘सुशांत मून’ मनाया जायेगा। अमेरिकन लूनर सोसाइटी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ‘सुशांत मून’ एक ऐतिहासिक और वार्षिक इवेंट बन जायेगा। हालांकि ये जरूरी नहीं कि हर साल सुशांत का जन्मदिन अमावस्या पर ही हो। अगले साल सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर चांद धरती के सबसे करीब होगा।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर रहे जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी। उन्हें अंतरिक्ष से काफी लगाव था। उन्होंने चांद और सितारों को देखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदा था। सोशल मी़डिया पर वो अक्सर चांद से जुड़े पोस्ट करते रहते थे।
सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रॉपर्टी की तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने एक फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ भी साइन की थी, जिसमें वो अंतरिक्ष यात्री के किरदार में नजर आने वाले थे। इस फिल्म की तैयारी के लिए सुशांत सिंह राजपूत नासा भी गए थे। लेकिन उनका निधन हो जाने की वजह से ये फिल्म नहीं बन सकी।