Sunday, January 19, 2025
HomeBollywoodकंगना रनौत ने खुद को मुधबाला से किया कंपेयर

कंगना रनौत ने खुद को मुधबाला से किया कंपेयर

Kangana Ranaut On Replica Madhubala: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर पोस्ट, तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब कंगना ने (Kangana Ranaut On Replica Madhubala)  इंस्टाग्राम पर अपने शुरुआती दिनों की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है और खुद को मधुबाला के साथ कंपेयर किया है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने  लिखा कि वह “यंग डेज में हूबहू मधुबाला” लगती थीं।

मधुबाला के साथ अपनी तस्वीर शेयर की (Kangana Ranaut On Replica Madhubala)

कंगना रनौत ने जानी-मानी अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) के साथ अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, जैसा कि लोग चाहते हैं कि मैं पर्दे पर सिनेमा की देवी मधुबाला की भूमिका निभाऊं तो जब मैंने शुरुआत की थी तो मैं मधुबाला की जवानी के दिनों की हूबहू कॉपी थी। अब इसके बारे में निश्चित नहीं हूं।

मधुबाला की दीवानी हैं कंगना 

कंगना रनौत ने ब्लैक कलर के आउटफिट में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।इसके साथ कैप्शन में लिखा है ओह गॉड फिल्म इंडस्ट्री में पहले साल की ये मेरी फोटो है। कंगना रनौत अभिनेत्री मधुबाला की दीवानी हैं। इससे पहले भी वो  साल 2022 के नवंबर महीने में भी मधुबाला के फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के पॉपुलर गाने ‘आइए मेहरबान’ का वीडियो शेयर कर कहा था कि बिना वल्गर हुए भी लोगों को आकर्षित किया जा सकता है। मधुबाला का उदाहरण देते हुए कंगना ने कहा था कि सेंसुआलिटी और प्रलोभन का अश्लीलता और घटिया आइटम नंबर से कोई लेना देना नहीं…इस गाने में सब कुछ है फिर भी महिला और उसके बॉडी पार्ट का कोई ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं है।

टीवी के राम गुरमीत चौधरी आज मना रहे हैं 38वां बर्थडे

https://bollywoodupdates.in/news/14926

 

RELATED ARTICLES

Most Popular