Thursday, April 17, 2025
HomeMoviesRishi Kapoor : ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म का पोस्टर...

Rishi Kapoor : ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज 

Rishi Kapoor : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हुए दो साल बीत चुके हैं।  आज भी फैंस को उनकी कमी महसूस होती है। लेकिन ऋषि कपूर हमेशा अपनी फिल्मों के माध्यम से हम सभी के बीच जिंदा रहेंगे। एक लंबे वक्त से फैंस ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का इंतजार कर रहे थे। अब फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स की ओर से फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

Rishi Kapoor : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हुए दो साल बीत चुके हैं।  आज भी फैंस को उनकी कमी महसूस होती है। लेकिन ऋषि कपूर हमेशा अपनी फिल्मों के माध्यम से हम सभी के बीच जिंदा रहेंगे। एक लंबे वक्त से फैंस ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का इंतजार कर रहे थे। अब फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स की ओर से फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं। ऋषि कपूर को फिर से स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। इस फिल्म को हितेश भाटिया के द्वारा निर्देंशित किया गया है। जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

बता दें कि शर्माजी नमकीन’  (Sharmaji Namkeen) फिल्म खुद से अवगत होने और खुद पर भरोसा करने की एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें जूही चावला (Juhi Chawla) भी एक अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिल्म में हाल ही अपनी नौकरी से रिटायर्ड हुए एक व्यक्ति के जीवन की कहानी दिखाई गई है, जो एक महिलाओं के समूह में शामिल होने के बाद अपने खाना पकाने के जुनून का पता लगाता है।

शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके हिस्से की शूटिंग परेश रावल ने की थी। परेश रावल के लुक को देख ऐसा लग रहा है कि बेशक वो ऋषि जी की कमी पूरी ना कर पाएं, लेकिन उन्होंने किरदार के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। दर्शकों का मानना है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular