Katrina Kaif : आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आम जनता से लेकर सेलेब्स तक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हर कोई महिलाओं के सम्मान में कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहा है। अब बॉलीवुड की ब्यूटीफूल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस मौके पर खास संदेश लिखा है।
View this post on Instagram
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कैटरीना कैफ ने अपनी पांचो बहनों के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सभी बहनें सड़क पर एक दूसरे के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, एक फैमिली में बहुत सारी महिलाएं। # कैटरीना और उनकी बहनों की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीर को अब तक 8 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं । फिल्म अगले साल 21 अप्रैल 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।