कंगना रनौत : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर कुछ ऐसे पोस्ट किये, जिनको बाद में उन्हें डिलीट करना पड़ा। भले ही कंगना ने इन पोस्ट को डिलीट कर दिया हो लेकिन वो सुर्खियों में आ गये। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में दो पोस्ट किये थे। इनमें से एक पोस्ट में उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे थे। दूसरे पोस्ट में उन्होंने एक बच्ची के वायरल वीडियो पर नाराजगी जताई है।
एक बच्ची का इन दिनों वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटी सी बच्ची आलिया भट्ट के गेटअप में नजर आ रही है और वो आलिया के डायलॉग्स भी बोल रही है। इसको लेकर कंगना ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी रखकर और घटिया और भद्दे डायलॉग बोलकर सेक्स वर्कर की नकल उतारनी चाहिए? जरा इसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, क्या इस उम्र में इसे सेक्सुअलाइज करना ठीक है? सैकड़ों बच्चे हैं जिनका ऐसे ही इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इस पोस्ट को महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को टैग किया है।
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, सरकार को उन सभी पेरेंट्स के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए जो कम उम्र के बच्चों को मशहूर वैश्या और ऐसे दलाल की बायोपिक प्रमोट करने के लिए सेक्शुअलाइज कर रहे हैं, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लड़कियां सप्लाई करके पावर पाया था।
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा, सरकार को उन सभी पेरेंट्स के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए जो कम उम्र के बच्चों को मशहूर वैश्या और ऐसे दलाल की बायोपिक प्रमोट करने के लिए सेक्शुअलाइज कर रहे हैं, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लड़कियां सप्लाई करके पावर पाया था।
कंगना ने इन पोस्ट को डिलीट कर दिया है, लेकिन इसके स्क्रीन शॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।