Thursday, November 7, 2024
HomeMoviesगंगूबाई काठियावाड़ी : गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज

गंगूबाई काठियावाड़ी : गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज

गंगूबाई काठियावाड़ी : संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) के निर्देँशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। जबरदस्त ट्रेलर को देखकर ही दर्शक और भी ज्यादा फिल्म को देखने के लिये एक्साइटेड हो गये हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ी : संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) के निर्देँशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। जबरदस्त ट्रेलर को देखकर ही दर्शक और भी ज्यादा फिल्म को देखने के लिये एक्साइटेड हो गये हैं।

भंसाली की फिल्म गूंगबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)  महिला प्रधान फिल्म है। आलिया भट्ट (Alia bhatt) एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। आलिया ने एक बार फिर से अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। वहीं अजय देवगन (Ajay devgn) ने फिल्म में एक माफिया डॉन की भूमिका अदा की है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि वो वही क्यूट सी लड़की है, जो इस बार   पूरी तरह अलग धांसू और दबंग अंदाज में देखने को मिल रही है। ‘गंगूबाई’ के रूप में आलिया अपने व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं। आलिया के लुक से लेकर, डायलॉग तक गंगूबाई का ट्रेलर आलिया के फैंस के लिए एक गिफ्ट है।

वहीं ट्रेलर में अजय देवगन (Ajay devgn) की एंट्री भी काफी दमदार है। उनका एक्शन पैक्ड प्रेजेंस ट्रेलर में चार चांद लगा देता है। के के मेनन की प्रेजेंस भी सरप्राइस पैकेज के रूप में नजर आती है। फिल्म में आपको देखने को मिलेगा कि अजय देवगन (Ajay devgn) एक माफिया डॉन की भूमिका में हैं, जिन्हें गंगूबाई से प्यार हो जाता है। जब गंगूबाई उन्हें ट्रेड करना सिखाती हैं।

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की कहानी एक सेक्स वर्कर माफिया डॉन महिला की कहानी पर आधारित है। साल 1960 में गगूंबाई काठियावाड़ी मुंबई के रेड-लाइट एरिया कमाठीपुरा की सबसे दबंग महिला में से एक थी। जिसका किरदार पर्दें पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  निभा रही हैं। फिल्म में आपको आलिया भट्ट (Alia Bhatt) यानि की गंगुबाई की वैश्यावृति से लेकर राजनीति में उतरने तक की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म इसी महीने 25 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने को तैयार है।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular