Urvarshi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvarshi Rautela) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी खूबसूरती को लेकर छाई रहती हैं। हमेशा उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है। अब उर्वशी रौतेला (Urvarshi Rautela) ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है।
उर्वशी रौतेला (Urvarshi Rautela) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक नहीं बल्कि कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं और ये सभी तस्वीरें अलग-अलग अंदाज में हैं। कुछ तस्वीरें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाते वक्त शेयर की है। इनमें उनका कुल लूक देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में उर्वशी ने बालों को खुला रखा है और उनके चेहरे पर थकान नजर आ रही हैं। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया कि वो ‘ऑस्ट्रेलिया’ जा रही हैं।
View this post on Instagram
दूसरी तस्वीरों में उन्होंने अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया है। उर्वशी रौतेला ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं और कातिलाना अदाओं के साथ पोज दे रही हैं और उनका खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फॉलो मी’ और बताया कि वो ‘ऑस्ट्रेलिया’ जा रही हैं और इस सफर को वो फैंस के साथ पूरा कर रही हैं।
View this post on Instagram
अन्य तस्वीर में उर्वशी इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उर्वशी बेड पर लेटी हुई हैं और वो कुछ सोच रही हैं। इसी के साथ बेड पर गुलाब के फूल रखे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया।’ और ब्रोकन हार्ट वाला इमोजी बनाया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram