अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अपना बंगला ‘सोपान’ बेच दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिग बी ने दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित इस घर को 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस बंगले में उनके पिता हरिवंश रॉय बच्चन और मां तेजा बच्चन रहते थे।
इस घर से बिग बी के बचपन की कई यादें जुड़ी हुई हैं। बीते साल ही इस घर का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। Nezone ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने अमिताभ बच्चन का दिल्ली वाला घर ‘सोपान’ खरीदा है। अवनी बेदर बच्चन परिवार को 35 से अधिक सालों से जानते हैं।
अवनी बेदर ने बताया कि यह बिल्डिंग पुरानी है इसलिए हमारी योजना है कि हम अपनी जरूरतों के मुताबिक इसे नए सिरे से बनाएंगे। हम इस क्षेत्र में कई वर्षों से रह रहे हैं और एक अतिरिक्त संपत्ति की तलाश में थे। जब यह प्रस्ताव आया, तो हमने हां कह दी और तुरंत इस घर को खरीद लिया।
बता दें कि अमिताभ बच्चन के मुंबई में 5-5 बंगले हैं। मुंबई में प्रतीक्षा बिग बी का पहला बंगला है। इसी बंगले में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय की भी शादी हुई थी। वहीं बिग बी अपने बंगले जनक को ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
View this post on Instagram
जल्द ही बिग बी अपनी अपकमिंग फिल्म झुंड में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है। फिल्म की कहानीएनजीओ स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है. इसमें आकाश थोसर और रिंकू राजगुरु भी हैं। फिल्म में बिग बी ने एक ऐसे प्रोफेसर की भूमिका निभाई है जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस फिल्म का निर्देशन नागराज पोपटराव मंजुले ने किया है। फिल्म जल्द ही थियेटर्स में रिलीज होगी।