भारती सिंह : अपनी कॉमेडी पर लोगों को हंसने पर मजबूर करने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंट होने के बावजूद वो अपने काम के प्रति इतनी ज्यादा जागरुक हैं कि वो ऐसे वक्त में भी शो को होस्ट कर रही हैं। वो देश की पहली ऐसी एंकर हैं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान शो को होस्ट कर रही हैं।
इन दिनों भारती सिंह (Bharti Singh) अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh limbachiyaa) के साथ रिएलिटी शो हुनरबाज को होस्ट कर रही हैं। इसी बीच भारती सिंह (Bharti Singh) एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचीं। भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में अपने इंस्टग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रही हैं कि उन्हें आज हर्ष ने डांटा। क्योंकि वो सेट पर गिरत गिरते बच गईं जिस दौरान भारती ये वीडियो बना रही थी तब भी हर्ष उन्हें डांटते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो में हर्ष लिंबाचिया (Haarsh limbachiyaa) बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि पिट जाएगी। अगली बार अगर यहां पर ऐसे घूमी फिरी तो.. ऐसा सब नहीं चलेगा। वीडियो में भारती पति को गाल पर प्यार से किस करती दिख रही हैं। हर्ष से डांट खाने के बाद भारती बोल रही हैं कि चलो ठीक है तूने मुझे डांटा, अब सॉरी बोल।
हर्ष को सॉरी ना बोलते देख भारती अपने फनी अंदाज में चिल्लाते हुए हर्ष को सॉरी बोलने को कहती हैं। इसके बाद हर्ष सॉरी बोलते हैं और भारती को गाल पर किस करते हैं।