ऋतिक रोशन : बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें चारों ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। वहीं एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी इस खास मौके पर ऋतिक की तारीफ में ये खास संदेश लिखा है।
ऋतिक रोशन के लिये सुजैन ने दिया खास संदेश
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही में वीडियो में कई तस्वीरें भी हैं, जिनमें ऋतिक और उनके बच्चों की बॉन्डिंग देखी जा सकती है। वीडियो शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा, हैप्पी बर्थडे रे। तुम एक शानदार पिता हो। रे और रिद्ज बहुत लकी हैं कि उनके पास तुम हो। भगवान करे तुम्हारी सारी विशेज और सपने आज और हमेशा पूरे हों। बिग हग।
View this post on Instagram
फैंस इस पोस्ट पर खूब प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार। दूसरे ने लिखा, हैप्पी बर्थडे डियर ऋतिक। तो कोई हार्ट वाली इमोजी से कॉमेंट कर रहा है।
कंगना रनौत की वजह से हुआ था ऋतिक और सुजैन का तलाक
साल 2000 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने शादी रचाई थी। दोनों की बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और फैंस को दोनों की जोड़ी भी काफी पंसद थी। लेकिन साल 2013 में ऋतिक और सुजैन अलग हो गये थे। बताया जाता है कि कंगना रनौत से नजदीकियां ऋतिक रोशन की तलाक की वजह बन गई थी।