एकता कपूर : डॉयेक्टर प्रोड्यूसर और टेली क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर को लेकर खबर आ रही है कि वो कोरोना संक्रमित हो गई हैं। कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
एकता कपूर ने पोस्ट जारी करके दी जानकारी
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, जांच करवाये जाने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। साथ ही एकता ने आग्रह किया है कि हाल के दिनों में उनसे जो भी मिले हैं वो भी जाकर अपनी कोरोना जांच करवा लें।
View this post on Instagram
बता दें कि एकता कपूर समेत अब तक करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही, अर्जुन बिजलानी, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।