Tuesday, March 25, 2025
HomeBollywoodअमिताभ बच्चन: बिग बी ने फुटबॉल मैच देखते हुए खाया नागिन सॉस

अमिताभ बच्चन: बिग बी ने फुटबॉल मैच देखते हुए खाया नागिन सॉस

अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के बिग बी कहलाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक लंबे दशक से दर्शकों का मनोरंजन किया है। 70-80 के दशक से लेकर आज तक एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। हर वर्ग के लोग बिग बी को बहुत प्यार करते हैं। बिग बी उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो जमाने के साथ खुद को अपडेट  रहते हैं और हमेशा अपनी तस्वीरें, वीडियोज, पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के बिग बी कहलाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक लंबे दशक से दर्शकों का मनोरंजन किया है। 70-80 के दशक से लेकर आज तक एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। हर वर्ग के लोग बिग बी को बहुत प्यार करते हैं। बिग बी उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो जमाने के साथ खुद को अपडेट  रहते हैं और हमेशा अपनी तस्वीरें, वीडियोज, पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन ने खाया नागिन सॉस

बिग बी को खेल काफी पसंद है, चाहे वो क्रिकेट हो, हॉकी हो या फिर फुटबॉल हो। वो मैच बहुत ही दिलचस्पी के साथ देखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि वो अपने मनपसंद खाने के साथ फुटबॉल मैच का आनंद ले रहे हैं।  पोस्ट के साथ कैप्शन में  बिग बी ने लिखा है, ‘लंबे ब्रेक के बाद…प्रीमियर लीग फुटबॉल, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, गार्लिक ब्रेड…और..नागिन सॉस !!! आहह..हाहाहा….तड़प गए थे इसके लिए!! बता दें कि  इस कैप्शन में सबसे दिलचस्प बात जो नजर आयी है वो है ‘नागिन सॉस’ के जिक्र का।

फैंस दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रियायें

बिग बी के फैंस इस पोस्ट पर एक से बढ़कर प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘य़े नागिन सॉस क्या है सर? वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया ,’नो सर नो, पेट खराब हो जायेगा। एक फैन ने कमेंट किया, ‘सर सो जाओ, ठंड बहुत है’।

RELATED ARTICLES

Most Popular