Thursday, September 19, 2024
HomeMoviesबिग बी ने शेयर की ब्रह्मास्त्र की झलक

बिग बी ने शेयर की ब्रह्मास्त्र की झलक

अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि कल फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी खुद बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि कल फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी खुद बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

बिग बी ने अपने इंस्टा पर फिल्म के मोशन पोस्टर की एक झलक दिखाई है। इसके साथ ही वो वीडियो के बैकग्राउंड में कविता बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं। बिग बी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “दुनिया के साथ हम ब्रह्मास्त्र की जर्नी शेयर करने वाले हैं, जिसके लिए हम सभी एक्साइटेड हैं। लव लव, लाइट, फायर, ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर कल यानी 15 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है।”

वीडियो के बैकग्राउंड में बिग बी बोलते हुए नजर आ रहे हैं, “धरती का कण-कण कांप उठेगा, जब इस युद्ध का शंखनाद बजेगा। अंत का यह आरंभ है, जाग रहा ब्रह्मास्त्र है।”

फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी थी कि फिल्म का मोशन पोस्टर 15 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, दिसंबर को हम ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज करने जा रहे हैं। साथ ही हम फिल्म के किरदार शिवा को भी आप सभी से इंट्रोड्यूज करायेंगे। एक एक्सक्लूजिव फैन इवेंट के दौरान ऐसा किया जायेगा। आप भी आइए, और हमारे साथ ब्रह्मास्त्र की दुनिया का हिस्सा बनिये। प्यार और रोशनी के साथ। आपके आलिया, रणबीर और अयान।

बता दें कि ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन नजर आयेंगे। फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular