Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodबिग बी को पार्टी करने से रोकती हैं धर्मपत्नी जया बच्चन

बिग बी को पार्टी करने से रोकती हैं धर्मपत्नी जया बच्चन

बॉलीवुड के बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में कोई ना कोई स्पेशल गेस्ट हिस्सा लेता है। इस सप्ताह सब टीवी का मशहूर सीरियल तरक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम सेट पर पधारी।

बॉलीवुड के बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में कोई ना कोई स्पेशल गेस्ट हिस्सा लेता है। इस सप्ताह सब टीवी का मशहूर सीरियल तरक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम सेट पर पधारी।

सबने मिलकर बिग बी के साथ खूब मस्ती की। साथ ही साथ बहुत सी बातों का खुलासा भी हुआ। बिग बी की पत्नी जया बच्चन को लेकर कई मजेदार सवाल किये। सीरियल में मिसेज हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने बिग बी से सवाल किया कि क्या जया जी बार्गेनिंग करती हैं? अंबिका रंजनकर के इस सवाल पर बिग बी ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा भला कौन महिला बार्गेंनिंग करना पसंद नहीं करती है।

अंबिका रंजनकर ने दूसरा सवाल पूछा,  जया जी उन्हें पार्टी करने से रोकती हैं? इस पर अमिताभ रिप्लाई करते हैं,”बिल्कुल नहीं रोकतीं, क्योंकि वो खुद चली जाती हैं पार्टी शार्टी करने।”

 

RELATED ARTICLES

Most Popular