टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। वो अपने ब्यॉयफ्रैंड विक्की जैन के साथ 12 दिसंबर को शादी रचाने वाली हैं। शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियोज अंकिता सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। लेकिन इसी बीच ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर अंकिता लोखंडे के फैंस दुखी हो गये हैं। बताया जा रहा है कि अंकिता को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
View this post on Instagram
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंकिता के पैर में मोच आ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। अंकिता के पैर में चोट कैसे आयी ये बात अभी तक सामने नहीं आयी है।
अब फैंस को चिंता खाये जा रही है कि अंकिता के पैर में चोट लग गई है ऐसे में अंकिता अपनी शादी की तैयारियां कैसे कर पायेंगी। क्या शादी की तारीख आगे बढ़ सकती है? अब ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा कि अंकिता और विक्की अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ायेंगे या फिर 12 दिसंबर को ही शादी होगी।