Raveena Tandon:रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं। उन्हें इंडस्ट्री में मस्त-मस्त गर्ल के नाम से जाना जाता है। उन्होंने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी। फिल्मों के साथ-साथ रवीना की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहीं। खासकर उनकी कैट फाइट तो सबसे ज्यादा मशहूर रही। आज हम आपको उस किस्से के बारें में बताने जा रहे हैं जब रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी सौतन पर शराब फेंक दी थी।
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। ये शादी उदयपुर में बड़े ही शाही अंदाज में हुई थी। रवीना की ये पहली शादी थी लेकिन अनिल थडानी की ये दूसरी शादी थी। अनिल थडानी की पहली शादी नताशा सिप्पी के साथ हुई थी। लेकिन ये शादी कुछ वक्त तक ही चली थी। दोनों का तलाक हो गया। नताशा के परिवार वालों ने इस शादी टूटने का पूरा ढिकरा रवीना टंडन पर फोड़ा था। उनका कहना था कि रवीना की वजह से उनकी बेटी का घर बर्बाद हो गया।
रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी के दो सालों के बाद नताशा सिप्पी, अनिल और रवीना एक ही छत के नीचे मिले थे। साल 2006 में नए साल के मौके पर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे मौजूद थे।
View this post on Instagram
इस पार्टी में नताशा सिप्पी बार-बार अपने एक्स हसबेंड अनिल थडानी की अटेंशन पाने की कोशिश में जुटी हुई थीं। उसी दौरान जब रवीना अनिल के लिए खाना लेने गईं तभी मौका देखकर नताशा अनिल के पास पहुंच गईं। नताशा बार-बार अनिल के करीब जाने की कोशिश कर रही थीं। ये देखकर रवीना टंडन अपना आपा खो बैठी।
रवीना ने नताशा को वहां से जाने के लिए कहा लेकिन नताशा नहीं मानी। फिर रवानी गुस्से से आग बबूला हो गईं। रवीना ने गुस्से में नताशा के सिर वाइन से भरा गिलास खाली कर दिया। यहां तक उनपर गिलास भी फेंक कर मार दिया था। रवीना ने नताशा को खूब गालियां भी दी थी।