Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodबर्थडे स्पेशल : जब गुस्से में आकर धर्मेंद्र ने अपने पापा पर...

बर्थडे स्पेशल : जब गुस्से में आकर धर्मेंद्र ने अपने पापा पर उठा लिया था हाथ फिर……….

बॉलीवुड के हीमैन कहलाने वाले सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 86वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 70 के दशक से लेकर धर्मेंद्र का जो जादू चला वो आज भी बरकार है। हर जेनेरशन के लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं, यहीं वजह है कि धर्मेंद्र से जुड़ी खबरों का जानने के लिये सब बेसब्र रहते हैं।

बॉलीवुड के हीमैन कहलाने वाले सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 86वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 70 के दशक से लेकर धर्मेंद्र का जो जादू चला वो आज भी बरकार है। हर जेनेरशन के लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं, यहीं वजह है कि धर्मेंद्र से जुड़ी खबरों का जानने के लिये सब बेसब्र रहते हैं।

उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उनके डायलॉग्स, एक्टिंग और बॉडी के लोग दीवाने थे। धर्मेंद्र इतने हैंडसम थे कि लड़कियां उनपर जान लुटाती थीं। धर्मेंद्र के फिल्मों से लेकर हेमा मालिनी के साथ उनकी लव लाइफ और शराब पीने की लत के चर्चें काफी सुर्खियों में रहे।

आज हम आपको वो दास्तां बताने जा रहे हैं जिसको याद करके आज भी धर्मेंद्र को पछतावा होता है। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वह शराब पीकर आते थे तो घर के नौकर से पहले ही कह देते थे कि वह रात में उनके आने के बाद घर का दरवाजा चुपचाप खोल दें। जिससे घर में किसी को भी उनके आने का पता ना चल सके।

एक बार नशे की हालत में धर्मेंद्र रात के 1 बजे घर लौटे। तो उन्होंने देखा की घर दोनों दरवाजे बंद हैं। उन्होंने कितनी बार नौकरों को आवाज दी लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर धर्मेंद्र का गुस्सा सातवें आसमां पर चला गया। बहुत देर बात ड्राइंग रुम का दरवाजा खुला।

ड्राइंग रुम में पूरी तरह से अंधेरा था। धर्मेंद्र तो पहले से ही काफी गुस्से में थे। जिसके बाद उन्होंने रात के अंधेरे में किसी शख्स की गिरेबान पकड़ ली और कहा ‘मैंने तुझसे कहा था कि मेरे कमरे का दरवाजा खुला रखना। तूने ये दरवाजा क्यों खोला।  अब जाकर मेरा कमरा खोल।

फिर क्या था उस शख्स ने धर्मेंद्र का ही गिरेबान पकड़ा और उनकी मां के कमरे की तरफ ले गया। धर्मेंद्र ने रोशनी में देखा कि वह उनके नौकर नहीं, बल्कि उनके पिता हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने पिता से माफी मांगी और घर समय पर आने का वादा किया।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular