Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodसलमान खान ने जैकलीन फर्नांडिस को अपनी फिल्म से निकाला बाहर

सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडिस को अपनी फिल्म से निकाला बाहर

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम मनी लॉन्ड्रिंस केस प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया है। इस केस में बीते रविवार को एयरपोर्ट से जैकलीन को गिरफ्तार किया गया। हालांकि कुछ वक्त के बाद जैकलीन को घर भेज दिया गया।

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम मनी लॉन्ड्रिंस केस प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया है। इस केस में बीते रविवार को एयरपोर्ट से जैकलीन को गिरफ्तार किया गया। हालांकि कुछ वक्त के बाद जैकलीन को घर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि जैकलीन इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिलेशनशिप में है। इस केस में नाम आने के बाद जैकलीन बिना इजाजत के देश के बाहर भी नहीं जा सकती हैं।

 

अब खबरें हैं कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान अपनी दबंग टूर के लिये जैकलीन की जगह दूसरी एक्ट्रेस को ले सकते हैं। सलमान अब जैकलीन की जगह डेजी शाह को अपनी टूर पर ले जायेंगे। यूं तो जैकलीन और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन ईडी केस में उनका नाम सामने आने के बाद सलमान उन्हें अपनी टूर में नहीं ले जायेंगे।

सलमान खान नहीं चाहते हैं कि इन सब केस में उनका नाम भी घसीटा जाये। आने वाले हफ्ते में सलमान खान टूर पर जा रहे हैं जिसमें आयुष शर्मा, प्रभुदेवा, सुनील ग्रोवर, सई मांजरेकर और शिल्पा शेट्टी  उनके साथ रहेंगे। पहले जैकलीन भी इस टूर का हिस्सा थीं लेकिन ईडी के द्वारा बार-बार पूछताछ किये जाने पर सलमान ने उनसे दूरी बनाना ही बेहतर समझा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular