Thursday, September 19, 2024
HomeMoviesजल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग शुरु करने वाले हैं शाहरुख...

जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग शुरु करने वाले हैं शाहरुख खान

बीते दिनों ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का पूरा परिवार मुश्किलों के दौर से गुजरा है। उनके बड़े बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद से वो बहुत परेशान हो गये थे। ऐसे में शाहरुख खान ने तय कर लिया था कि जब तक आर्यन जेल से बाहर नहीं निकल जाते हैं, तब तक वो अपनी फिल्मों की शूटिंग नहीं करेंगे।

बीते दिनों ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का पूरा परिवार मुश्किलों के दौर से गुजरा है। उनके बड़े बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद से वो बहुत परेशान हो गये थे। ऐसे में शाहरुख खान ने तय कर लिया था कि जब तक आर्यन जेल से बाहर नहीं निकल जाते हैं, तब तक वो अपनी फिल्मों की शूटिंग नहीं करेंगे।

हालांकि अब शाहरुख खान के परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा है। ऐसे में उन्होंने फिर से अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरु करने की तैयारियां कर दी है। खबरें हैं कि 15 दिसंबर से शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग फिर से शुरु करने वाले हैं।

इस फिल्म में एक बार फिर से शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आने वाली है। शाहरुख और दीपिका के अलावा फिल्म में जान अब्राहम भी लीड रोल निभाते नजर आयेंगे।

15-20 दिनों की फिल्म की लगातार शूटिंग मुंबई में चलेगी। इसके अलावा फिल्म के कई सीन्स की शूटिंग देश के बाहर भी की जायेगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लाइमैक्स सीन दिखाई देगा। जिसे दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर शूट किया गया है। जान अब्राहम फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular