Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodशादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस, परिवार वालों को लगा...

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस, परिवार वालों को लगा बड़ा झटका

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने ब्यॉयफ्रैंड आइवर मैक्क्रे के साथ धूमधाम से मुंबई में सगाई की। अलाना अभी मात्र 22 साल की हैं। एक्ट्रेस ना होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर उनकी फैन फ्लोइंग बहुत ज्यादा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने ब्यॉयफ्रैंड आइवर मैक्क्रे के साथ धूमधाम से मुंबई में सगाई की। अलाना अभी मात्र 22 साल की हैं। एक्ट्रेस ना होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर उनकी फैन फ्लोइंग बहुत ज्यादा है।

लेकिन हाल ही में अलाना ने अपने परिवार के वालों के साथ कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उन्हें जबरदस्त शॉक लगा। दरअसल, अलाना ने अपने परिवारवालों के साथ बड़ा प्रैंक करते हुए अपने प्रेग्नेंसी की झूठी अफवाह फैला दी। इसमें उनके मंगेतर आइवर मैक्क्रे ने भी अलाना का साथ दिया। सबसे पहले दोनों ने मिलकर अलाना की मां को बुलाया। अलाना ने अपनी मां को बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

इसपर अलाना की मां ने चौकते हुए कहा कि ये कैसे हो सकता है। अभी न तो तुमने सगाई की और न शादी। ये मुमकिन नहीं है। हांलाकि, बेटी की हंसी देख कर वो कहीं न कहीं समझ चुकी थीं कि ये मजाक है। वहीं अलाना ने भी मां को ज्यादा न डराते हुए सच बताया दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

इसके बाद अलाना ने अपने पापा को भी डराना चाहा। लेकिन अलाना के पापा काफी कूल हैं इसलिये उन्होंने ऐसा कोई रियेक्शन नहीं दिया। इसके बाद अलाना ने अनन्या पांडे को ये बात बताई। अनन्या पांडे भी प्रेग्नेंसी की बात सुनकर डर गईं। लेकिन बाद में अलाना ने बताया कि वो मजाक कर रही हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular