Tuesday, January 14, 2025
HomeBollywoodBrahmastra: फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन से परेशान हुए आलिया-रणबीर

Brahmastra: फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन से परेशान हुए आलिया-रणबीर

Brahmastra: बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने में कामयाब हुई। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। रणबीर और आलिया ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया  लेकिन अब एक बार फिर से ओटीटी के लिए उन्होंने फिल्म का प्रमोशन करने से इंकार कर दिया है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर काफी परेशान दिख रहे हैं।

Brahmastra: बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने में कामयाब हुई। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। रणबीर और आलिया ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया  लेकिन अब एक बार फिर से ओटीटी के लिए उन्होंने फिल्म का प्रमोशन करने से इंकार कर दिया है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर काफी परेशान दिख रहे हैं।

रणबीर कपूर के इस वीडियो को खुद आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में रणबीर कपूर कह रहे हैं कि नहीं भाई हो गया, आई एम डन विद ‘ब्रह्मास्त्र’ प्रमोशन एंड अयान मुखर्जी. ‘ब्रह्मास्त्र’ डिजनी प्लस हॉट स्टार पर आ रही है इसका मतलब है प्रमोशन, मोर प्रमोशन, मोर प्रमोशन… मोर, मोर, मोर प्रमोशन…इतना तो आलिया ने फिल्म में शिवा-शिवा नहीं बोला होगा। खुद डांस करते भूत बन चुका हूं। आलिया की आवाज बैठ चुकी है केसरिया गाकर…. लड्डू बांट दिए, अब क्या पर्सनली सबको बोलूं कि हमारी फिल्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर आ रही है.प्लीज देखिए, लाइट आ रही है.. लाइट आ चुकी है। हैप्पी दिवाली..अयान को लगता है कि ब्रह्मास्त्र के अलावा मेरी कोई लाइफ नहीं है। मैं बाप बनने वाला हूं मेरी लाइफ का सबसे बड़ा मूमेंट है। इसके बाद रणबीर के फोन पर अयान की कॉल आती है और रणबीर कहते हैं वी मस्ट, हमें प्रमोशन करना चाहिए। सबको देखनी पड़ेगी ‘ब्रह्मास्त्र’, ओके सर लाइट इज कमिंग। इस वीडियो के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा, हार्ड फैक्ट

इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र  ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर 4 नवंबर को रिलीज हो रही है। रणबीर कपूर का ये वीडियो प्रमोशन का ही हिस्सा है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular