Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodजब पापा को बचाने के लिये बेबो ने बिग बी पर कर...

जब पापा को बचाने के लिये बेबो ने बिग बी पर कर दिया था अटैक

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अपने चाहने वालों के साथ वो लेटस्टेट तस्वीरें, वीडियोज और अपनी थ्रोबैक तस्वीरें तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साल 1983 में आई फिल्म पुकार की शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने करीना कपूर के बारें में बताया था।

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अपने चाहने वालों के साथ वो लेटस्टेट तस्वीरें, वीडियोज और अपनी थ्रोबैक तस्वीरें तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। साल 1983 में आई फिल्म पुकार की शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने करीना कपूर के बारें में बताया था।

फिल्म के एक एक्शन सीन को देकर करीना कपूर परेशान हो गई थी। वो बिग बी को बुरा इंसान मानती थीं। बिग बी ने लिखा था कि करीना बहुत छोटी थी और परेशान हो गई थी। अपने पापा रणधीर कपूर और बिग बी के बीच फाइटिंग को देखकर करीना रोने लगी और अपने पापा को बचाने के लिये बिग बी को कसकर मारने के लिये पकड़ लिया।

बिग बी ने आगे लिखा था, पुकार की शूटिंग के दौरान हम सब गोवा में गये हुए थे। सेट पर प्यारी सी करीना भी आई हुई थीं। वो हैट में बहुत प्यारी लग रही थीं। हम दोनों के बीच दोस्ती भी हो गई थी। लेकिन जब मेरे और रणधीर के बीच फाइटिंग सीन आया तब करीना दौड़ते हुए आयी और मुझे मारने के लिये कसकर पकड़ लिया।

फिर बिग बी ने किसी तरह से करीना को शांत करवाया। उनके पैर धोये। करीना सेट पर गिर गई थी और अपने फ्रॉक को भी गंदा कर लिया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular