बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा हाल में ही जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। उनकी जिदंगी में जहां खुशियों की दस्तक हुई है। वहीं उन्होंने अपने चाहने वालों के लिये एक और बड़ी खुशबरी आयी है। प्रीति जिंटा फिल्मों में कमबैक करने को तैयार हैं।
चार सालों के बाद प्रीति जिंटा फिल्मों में धमाल मचाने को आ रही हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्ट दानिश रेंजू की अनटाइटल्ड फिल्म में प्रीति लीड रोल निभाती नजर आयेंगी। ये फिल्म कश्मीर की कहानी पर आधारित है।
फिल्म की पूरी शूटिंग कश्मीर की घाटियों में होगी। फिल्म में प्रीति जिंटा एक साहसी कश्मीरी मां का किरदार निभाती नजर आयेंगी। फिल्म का प्री-प्रोडेक्शन का काम शुरु हो चुका है। अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरु हो जायेगी।
इससे पहले भी प्रीति कई फिल्मों में कश्मीर की लड़की का किरदार निभा चुकी हैं। ये खबर के सामने आते ही उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे हैं।