साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म दिल से का गाना छैयां-छैयां सुपर-डुपर हिट हुआ। आज भी लोग इस गाने पर थिरकने से अपने कदमों को रोक नहीं पाते हैं। ट्रेन की छत पर चढ़कर मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान ने कमाल का डांस किया था। इस आइटम डांस ने मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन बना दिया था।
लेकिन ये डांस देखने में जितना मजेदार था उतना इसको करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। डांस करने के दौरान मलाइका अरोड़ा की कमर से खून बहने लगा था। ट्रेन की छत पर डांस करने में शाहरुख और मलाइका के अलावा बैकग्राउंड डांसरों को भी गिरने का डर लग रहा था।
सबसे ज्यादा जोरदार डांस मलाइका अरोड़ा को करना था। ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए मलाइका की कमर में रस्सी बांध दी गई थी। उस रस्सी को ट्रेन से बांध दिया गया था। जैसे-जैसे ट्रेन चलती वैसे-वैसे डांस करने से मलाइका की कमर में तेज दर्द होने लगा लेकिन उन्होंने अपना डांस नहीं छोड़ा। वो लगातार डांस करती रहीं।
शूटिंग पूरी होने के बाद जब मलाइका की कमर से रस्सी खोली गई तो उनकी कमर पूरी तरह से छिल गई थी। कमर से खून बहने लगा था। आनन-फानन में मलाइका को अस्पताल ले जाया गया था।