Tuesday, April 8, 2025
HomeBollywoodसुष्मिता सेन के बर्थडे पर उनके ब्यॉयफ्रैंड ने शेयर की रोमांटिक फोटो

सुष्मिता सेन के बर्थडे पर उनके ब्यॉयफ्रैंड ने शेयर की रोमांटिक फोटो

बॉलीवुड की ब्यूटीफूल एक्ट्रेस और पूर्व यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर दुनिया भर से सुष्मिता सेन को बधाई संदेश मिल रहे हैं। वहीं उनके ब्यॉयफ्रैंड रोहमन शॉल ने अनोखे अंदाज में अपनी लवली लेडी सुष्मिता सेन को बर्थडे विश किया।

बॉलीवुड की ब्यूटीफूल एक्ट्रेस और पूर्व यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर दुनिया भर से सुष्मिता सेन को बधाई संदेश मिल रहे हैं। वहीं उनके ब्यॉयफ्रैंड रोहमन शॉल ने अनोखे अंदाज में अपनी लवली लेडी सुष्मिता सेन को बर्थडे विश किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बाबूश, सुष्मिता सेन”। इस फोटो में रोहमन और सुष्मिता दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl)

दूसरे पोस्ट में उन्होंने दोनों की एक ओर रोमांटिक फोटो शेयर की है, इस फोटो में रोहमन बड़े प्यार से सुष्मिता के सिर को चूम रहे हैं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, Kuch na kahu toh adhoora sa reh jaega, kuch kahu to bhi pura na ho paega !! Tu bemisaal hai, ye duniya ne maana hain !! Tu kya kamaal hain, ye maine tere pass aake jaana hain !! Happy Happy Happy walaa Budday my babushhhhhhhh

फैंस को कपल का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। बता दें कि रोहमन और सुष्मिता साल 2018 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अक्सर दोनों एक दूसरे के लिये अपने प्यार का इजहार खुलेआम करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular