Amitabh Rekha: 70 के दशक में पहली बार रुपहले पर्दे पर रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिली। साल 1976 में रिलीज हुई दुलाल गुहा की फिल्म दो अनजाने में रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ में नजर आयी। इस फिल्म में दोनों की शानदार केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। बाद में ये जोड़ी ऐसी शानदार जोड़ी बनी की साथ में मिलकर कई सुपरहिट फिल्में सिनेमा जगत को दी।
लेकिन क्या आप जानते हैं दो अनजाने से पहले रेखा और अमिताभ बच्चन ने साथ में एक फिल्म की थी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ये फिल्म रिलीज नहीं हो पायी। यदि ये फिल्म रिलीज होती तो रेखा और बिग बी की पहली फिल्म होती। 1972 में इस जोड़ी को लेकर एक फिल्म बननी शुरू हुई थी। 7 रील बनने के बाद फिल्म की शूटिंग को किसी कारणवश रोक दिया गया था। फिल्म निर्माता जीएम रोशन और डायरेक्टर कुंदन कुमार ने अमिताभ बच्चन और रेखा को पहली बार ‘अपने-पराए’ फिल्म में कास्ट किया था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी लेकिन फिल्म के कुछ सीन शूट होने के बाद फिल्म बंद कर दी गई।
फिल्म मेकर्स को आर्थिक तंगी हो गई थी जिसकी वजह से अपने पराए फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी। बाद में कुंदन कुमार ने फिल्म में अमिताभ बच्चन की जगह संजय खान को ले लिया। इसके बाद फिल्म की पूरी शूटिंग संजय खान और रेखा के साथ पूरी हुई। फिल्म का टाइटल बदलकर दुनिया का मेला रख दिया गया।
इसके बाद साल 1973 में फिल्म ‘नमक-हराम’ में अमिताभ और रेखा एक साथ आए लेकिन फिल्म में अमिताभ रेखा की नहीं बल्कि रेखा-राजेश खन्ना की जोड़ी बनी। इन दोनों फिल्मों के बाद आखिरकार फाइनली दो अनजाने में रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी एक साथ पर्दें पर सामने आयी।