बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली कंगना रनौत अक्सर अपनी बयानबाजी के लिये सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने देश की आजादी को लेकर कुछ ऐसा कहा था जिसकी वजह से वो काफी चर्चें में थीं। आज एक बार फिर से कंगना रनौत ने एक विवादित बयान दे डाला है।
दरअसल, आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। पीएम मोदी के इस फैसले को कंगना रनौत ने शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने भारत को एक जिहादी राष्ट्र बता डाला है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपलोड किया है, ”अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे।”
बता दें कि एक लंबे वक्त से देश के किसान केंद्र सरकार के द्वारा बनाये गये तीनों कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत थे। इस दौरान 700 से अधिक किसानों ने अपनी जान भी गवां दी थी। ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व के मौके पर इन तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया।
पीएम ने अपने बयान में कहा कि आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फ़ैसला किया है। हमारा मकसद तो हमेशा से ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले। लेकिन शायद हम किसानों को अपनी बात समझाने में असफल रहे। ऐसे में आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फ़ैसला किया है।