सोनू निगम : बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना से संक्रमित हैं।
सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर बताया
सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करके फैंस के साथ ये जानकारी साझा की है। उन्होंने वीडियो में बताया कि इस समय मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मुझे भुवनेश्वर में परफॉर्म करने और सुपर सिंगर सीजन 3 की शूटिंग के लिए भारत आना था। इसलिए मैंने अपना टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
View this post on Instagram
सोनू ने आगे कहा…
उन्होंने आगे कहा कि इस वेव में जितना लोग घिर रहे हैं, इससे हमें सावधान रहने की जरूरत है। यह ज्यादा जल्दी बढ़ रहा है और इससे हाहाकार मच रहा है। मुझे हम लोगों के लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि अभी-अभी काम शुरू हुआ है और ऐसे में फिर बैठना पड़ेगा घर में बिना किसी काम के। मुझे थिएटर से जुड़े लोगों और फिल्म निर्माताओं के लिए भी बुरा लग रहा है, क्योंकि पिछले दो साल से काम प्रभावित हो रहा है। लेकिन उम्मीद है कि चीजें ठीक होंगी।
कई महीनों से सोनू निगम अपने बेटे से नहीं मिले थे। नये साल के मौके पर वो और उनकी पत्नी अपने बेटे से मिलने के लिये दुबई पहुंचे, जिस दौरान तीनों कोरोना से संक्रमित हो गये।