बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक से हिंदी सिनेमा में जो धमाल मचाया वो आज तक कायम है। अपनी इसी दमदार एक्टिंग और एक्शन से वो सदी के महानायक बने। आज हम बात कर रहे हैं साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म कुली की।
कुली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग्स सब सुपरहिट रहे। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी मौत के मुंह में चले गये थे। इस घटना से पूरे देश में हंगामा मच गया था। बिग बी के चाहने वाले उनकी जिंदगी की दुआ मांग रहे थे। बड़ी मुश्किलों के बाद उनकी जिंदगी बची।
फिल्म के एक एक्शन सीन में पुनीत इस्सर और अमिताभ बच्चन के बीच फाइट हो रही थी। फाइटिंग के दौरान पुनीत का मुक्का गलती से अमिताभ के पेट पर जा लगा और उन्हें काफी खतरनाक चोट पहुंचा गया।
उन्हें जल्दी-जल्दी हॉस्पिटल में एडमिड करवाया गया। डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन की कई सर्जरी। लेकिन उनके शरीर पर दवाईयों का असर होना भी बंद हो गया था। यहां तक डॉक्टरों ने तो बिग बी को मृत ही घोषित कर दिया था।
जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस हादसे के वक्त अभिषेक बच्चन मात्र 6 साल के थे। अभिषेक की क्लास में एक बच्चे ने कह दिया था कि तुम्हारा पापा अब नहीं बचेंगे ये सुनकर अभिषेक की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी। उनको अस्थमा का अटैक आ गया था।
डॉक्टर्स तो बिग बी को मृत घोषित ही कर चुके थे। ऐसे मे बच्चन परिवार के लिये ये वक्त बहुत ही मुश्किल भरा था। जया बच्चन के दोनों ही बच्चे उस वक्त बहुत छोटे-छोटे थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
कहते हैं जब डॉक्टर की दवा काम नहीं करती उस वक्त भगवान की दुआ काम करती है। जया बच्चन ने बताया था कि जब वो बिग बी को देखने हॉस्पिटल में गई थीं तो उनके हाथ में एक हनुमान चालीसा थी। जया ने देखा कि डॉक्टर अमिताभ के हार्ट को पंप कर रहे थे, वहीं उन्हें इंजेक्शन भी दिए जा रहे थे।
जब डॉक्टर्स बिल्कुल हताश हो चुके थे तब जया ने देखा कि अमिताभ ने अपने पैरों के अंगूठे को हिलाया जिसे देख वो जोर से चिल्लाते हुए बोलीं उन्होंने अंगूठा हिलाया !!’.इसके बाद बिग बी की सेहत में सुधार होने लगा और वो ठीक हो गये और हम सबके बीच में हैं।