Zareen Khan:बॉलीवुड की ब्यूटीफूल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल जरीन खान (Zareen Khan) आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जब जरीन खान (Zareen Khan) की इंडस्ट्री में एंट्री हुई तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था क्योंकि उनकी शक्ल कैटरीना कैफ से मिलती जुलती थी। कैटरीना कैफ की तरह जरीन खान (Zareen Khan) को भी सलमान खान का साथ मिला था।
जरीन खान (Zareen Khan) पहली बार सलमान खान के साथ फिल्म वीर में नजर आयी थीं। भले ही सलमान खान के साथ जरीन खान (Zareen Khan) की ये फिल्म हिट नहीं हुई थी लेकिन वो दर्शकों के दिलों में बस गई थीं। जरीन खान (Zareen Khan) ने बहुत मुश्किलों का सामना किया।
छोटी उम्र में ही उनके कंधों पर घर की सारी जिम्मेदारियां आ गई थीं। पिता के निधन के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। ऐसे में जरीन ने कॉल सेंटर में जॉब करना शुरु कर दिया था। एक इंटरव्यू में जरीन खान (Zareen Khan) ने बताया था कि पिता के निधन के बाद उन्होंने कॉल सेंटर में जॉब करना शुरु कर दिया था। यही से उनकी जिदंगी में एक नया मोड़ आया। यही से उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
View this post on Instagram
इन दिनों जरीन खान (Zareen Khan) बिग बॉस में नजर आ चुके शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रहीं हैं।