बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में हिंदी सिनेमा जगत में अपने 52 साल पूरे किये हैं। उन्होंने इस खास मौके पर अपने डेब्यू के वक्त की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। बिग बी ने एक अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी।
बिग बी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 15 फरवरी 1969 को मैंने अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी साईन की थी जो 7 नवंबर 1969 को, आज से 52 साल पहले रिलीज़ हुई।
आपको बता दें कि सात हिंदुस्तानी फिल्म में सात युवाओं की कहानी थी। फिल्म में दिखाया गया है कि सातों युवा एक साथ मिलकर गोवा को पुर्तगाली राज से स्वतंत्र करने की ठानते हैं और इसके लिए एकजुट होकर विद्रोह करते हैं और गोवा में राष्ट्रीय भावनाएं जगाने की कोशिश करते हैं।
भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पायी लेकिन फिल्म को राष्ट्रीय एकता बढ़ाने के लिये नरगिस दत्त अवार्ड से नवाजा गया था। वहीं बिग बी को इस फिल्म के लिये बेस्ट न्यूकमर का अवार्ड मिला था। कैफी आज़मी के बेस्ट गीतकार के लिए भी नेशनल अवार्ड मिला था।
इन 52 सालों में बिग बी हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी। उनके लिये ये मुकाम इतना आसान नहीं था। शुरुआत में बहुत असफलतायें झेलनी पड़ी हो लेकिन उन्होंने सफलता की उन ऊंचाईयों को छुआ जहां तक जाने के लिय हर कलाकार जिदंगी भर मेहनत करता रह जाता है। आखिरकार बिग बी बने सदी के महानायक।