Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodशादी से पहले ही इस फिल्म के लिये माधुरी दीक्षित से डॉयरेक्टर...

शादी से पहले ही इस फिल्म के लिये माधुरी दीक्षित से डॉयरेक्टर ने साइन करवाया था ‘No Pregnancy Contract’

माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उनके स्टाइल स्टाइल से लेकर उनकी खूबसूरती और अदाकारी हर कुछ के दर्शक दीवाने हैं। लेकिन माधुरी दीक्षित के लिये इतना आसान नहीं था सुपरहिट एक्ट्रेस बनना। उन्होंने ये मुकाम पाने के लिये बहुत मेहनत की।

 

माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उनके स्टाइल स्टाइल से लेकर उनकी खूबसूरती और अदाकारी हर कुछ के दर्शक दीवाने हैं। लेकिन माधुरी दीक्षित के लिये इतना आसान नहीं था सुपरहिट एक्ट्रेस बनना। उन्होंने ये मुकाम पाने के लिये बहुत मेहनत की।

फिल्म तेजाब के बाद माधुरी दीक्षित के हाथों वो सफलता लगी जिसके बाद वो रातों-रात स्टार बन गईं। उस वक्त हर जुबां पर बस माधुरी दीक्षित के ही चर्चें रहते थे। यहां तक दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की रौनक भी माधुरी दीक्षित के आने के बाद से फीकी पड़ गई थी। डॉयेक्टर अपनी फिल्मों में माधुरी को ही लेना चाहते थे।

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने तो मानों धमाल मचा दिया था। दोनों की हर फिल्में हिट होती थीं। लेकिन इसके बावजूद माधुरी दीक्षित को खलनायक फिल्म में काम करने के लिये ‘No Pregnancy Contract’ साइन करना पड़ा था।

इस फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित साथ में नजर आये थे। दरअसल, फिल्म साजन के दौरान माधुरी और संजय एक दूसरे के बेहद करीब आ गये थे। दोनों के प्यार के किस्से काफी मशहूर थे। ऐसे में डॉयरेक्टर को डर था कि कहीं खलनायक फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी प्रग्नेंट ना हो जाये।

इसलिये डॉयरेक्टर ने पहले ही कॉन्ट्रेक्ट पेपर पर साइन करवा लिये थे। अगर पेपर पर साइन करने के बाद माधुरी प्रेग्नेंट हो जाती तो उन्हें डॉयेक्टर को भारी जुर्माना देना पड़ता।

RELATED ARTICLES

Most Popular