मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा मानी जाती हैं। वो पर्दें पर इस तरह से अपने किरदार को निभाती है कि वो जीवंत हो जाता है। हिंदी सिनेमा जगत को उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। उनका चुलबुले अंदाज ने दर्शकों के दिल को जीत लिया।
अब खबरें आ रही हैं कि काजोल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म लेकर आ रही हैं। इस खबर ने उनके चाहने वालों की खुशी को बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनी रेवती के साथ काजोल मिलकर काम करने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का ना है, द लास्ट हुर्रा।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
काजोल ने खुद नवरात्रि के मौके पर अपने फैंस के साथ इस खबर को साझा किया है। काजोल ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर डाली है, उसमें काजोल और रेवती दोनों ही साड़ी में नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही हैं।
काजोल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,”ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी अगली फिल्म रेवती के डायरेक्शन में बन रही है… फिल्म का नाम ‘द लास्ट हुर्रा’ है। फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली है, जिसके चलते मैंने इसे तुरंत ‘हां’ कर दिया। ”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
रेवती ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में काजोल के साथ प्रोड्यसूर सूरज सिंह और डायरेक्टर श्रद्धा अग्रवाल हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,” बतौर डायरेक्टर मेरी अगली फिल्म ‘द लास्ट हुर्रा’ का ऐलान करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। काजोल के साथ मेरी पहली फिल्म है। यह बहुत स्पेशल कहानी है, अमेजिंग जर्नी है, जिसे शुरू करने का मुझे इंतजार है।
बता दें कि काजोल और रेवती दोनों पहली बार साथ में काम करने वाली हैं।