बीते कल दुनिया भर में रोहित शेट्टी के निर्देंशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से पहले ही दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। उम्मीदों के मुताबिक ही फिल्म खरी उतरी। पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया।
बताया जा रहा है कि फिल्म सूर्यवंशी के मॉर्निंग शोज की शुरुआत लगभग 35 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ की थी। इसके बाद यह शाम तक बढ़कर 55 प्रतिशत हो गई। इस फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों दोनों से ओर से ही बढ़िया प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर शाम के शोज में देखने को मिला। दर्शकों ने शाम के शोज के टिकट जल्दी-जल्दी बुक कराये और अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म को एंज्वॉय किया।
फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना का रोल वाकई दमदार है। वहीं सिघंम अजय देवगन और सिंबा रणवीर सिंह की उपस्थिति में फिल्म में और भी चार चांद लग गये हैं। फिल्म की स्टोरी से लेकर म्यूजिक तक सब दमदार है।