Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodविक्की कौशल : मुश्किलों में पड़े विक्की कौशल, उनके खिलाफ दर्ज हुई...

विक्की कौशल : मुश्किलों में पड़े विक्की कौशल, उनके खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

विक्की कौशल : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है। फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रही है। बीते दिनों ही सोशल मीडिया फिल्म की शूटिंग से संबंधित तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। जिसमें विक्की बाइक पर सारा अली को बैठाकर इंदौर की सड़कों पर घूमाते दिख रहे थे। इसकी वजह से ही विक्की कौशल विवादों में फंस गये हैं।

विक्की कौशल : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है। फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रही है। बीते दिनों ही सोशल मीडिया फिल्म की शूटिंग से संबंधित तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। जिसमें विक्की बाइक पर सारा अली को बैठाकर इंदौर की सड़कों पर घूमाते दिख रहे थे। इसकी वजह से ही विक्की कौशल विवादों में फंस गये हैं।

विक्की कौशल के खिलाफ क्यों हुई शिकायत दर्ज

इंदौर के रहने वाले जय सिंह यादव नाम के शख्स का आरोप है कि जिस बाइक पर विक्की कौशल और सारा अली खान घूम रहे थे, वह उनकी स्कूटी का नंबर है। जय सिंह यादव का कहना है कि मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसके बारे में जानकारी है या नहीं, लेकिन यह अवैध है। वे मेरी इजाजत के बिना बाइक का नंबर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस कर रही है जांच

अब इस मामले में इंदौर के सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सोनी ने कहा है कि हमें इस मामले में शिकायत मिली है। हम पहले देखेंगे कि नंबर प्लेट का इस्तेमाल अवैध रूप से किया गया है या नहीं। इसके बाद ही मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular